रांची न्यूज डेस्क: रांची के धुर्वा इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक महिला से 1.5 लाख रुपये की लूट की वारदात हुई। बिंदु देवी नाम की महिला अपने देवर और अन्य लोगों के साथ एसबीआई की शाखा से पैसे निकालने गई थीं। बैंक से पैसा निकालने के बाद जब वे बाहर निकलीं, तो देवर बाइक स्टार्ट करने लगा और महिला थैले में रुपये लेकर प्रज्ञा केंद्र की ओर बढ़ी। तभी पहले से घात लगाए दो बदमाश नीले रंग की बाइक से आए और पीछे बैठे बदमाश ने महिला के हाथ से रुपये भरा थैला झपट लिया। इसके बाद दोनों बदमाश तेजी से फरार हो गए। घटना के बाद महिला के देवर ने अपनी बाइक से उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश शालीमार बाजार की ओर भाग निकले।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में लुटेरों की बाइक की पहचान तो हुई, लेकिन उसका नंबर स्पष्ट नहीं हो पाया। शालीमार बाजार तक उनकी लोकेशन ट्रेस की गई, लेकिन उसके बाद वे किस दिशा में भागे, इसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, बिंदु देवी जगन्नाथपुर की रहने वाली हैं और उनकी बेटी टाटा में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। वे उसकी फीस भरने के लिए बैंक से पैसे निकालने आई थीं। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
लूट की शिकायत दर्ज होने के बाद धुर्वा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम बैंक पहुंची और वहां से अपराधियों के भागने के संभावित रास्तों की पड़ताल की। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की बाइक दिखी, लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई। फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।